बिश्रामपुर। एसईसीएल क्षेत्र से कबाड़ी के पास ले जा रहे पाइप को एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों व त्रिपुरा राइफल की संयुक्त गश्ती दल ने पकड़कर जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम एसईसीएल सुरक्षा कर्मियों व त्रिपुरा राइफल की संयुक्त गश्ती दल ने मुखबिर की सूचना पर प्रोजेक्ट ऑफिस के पीछे एसईसीएल खदान क्षेत्र में लगे लोहे की पाइप को चोरी कर कबाड़ी के पास विक्रय के लिए हाथ ठेले को धक्का देकर इतवारी बाजार स्थित कबाड़ दुकान पहुंचा रहे दो युवकों को पकड़ने दौड़ाया था। यहां पर दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। गश्ती टीम ने ठेले में लोड लोहे के पाइप को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि खदान क्षेत्र में कबाड़ चोरों ने लगातार आतंक मचा रखा है। पुलिस की कथित सह पर नगर में कबाड़ी बकायदा अपने घर में टीना टप्पर व प्लास्टिक खरीदने की आड़ में युवकों द्वारा खदानों से चोरी कर लाए गए लोहे के सामान व मशीनी उपकरणों की खुलेआम खरीदी की जा रही है। दिन रात खरीदी कर अल सुबह कबाड़ियों द्वारा उक्त बेशकीमती कबाड़ को अम्बिकापुर अथवा सूरजपुर पिकअप में लोडकर भिजवाते हुए खपाया जा रहा है।पुलिस खुलेआम संचालित हो रहे कबाड़ दुकानों पर कभी जांच के लिए नहीं पहुंचती है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों व त्रिपुरा राइफल की गश्ती दल द्वारा पकडे गए पाइप की कीमत पचास हजार से एक लाख के बीच बताई जा रही है।

ReplyForwardAdd reaction
Spread the love