मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण, दरबार में सुनी समस्याएं
अंबिकापुर। आईजी सरगुजा रेंज ने जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का वार्षिक निरीक्षण करके रक्षित केंद्र के वाहन शाखा से लेकर शस्त्रागार तक के हर शाखाओं का बारीकी निरीक्षण किया। पुलिस दरबार में अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। पुलिसिंग में कसावट, अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं के कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिले के थाना खड़गवां का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी ने थाना के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी सहित विवेचकों को फटकार लगाई।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, अंकित गर्ग 10 जनवरी को जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, कार्यालयीन कार्यप्रणाली एवं शहरी-ग्रामीण थानों की गतिविधियों सहित समग्र कार्यों का आंकलन किया। रक्षित केंद्र में परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात रक्षित केंद्र स्थित वाहन शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान शासकीय वाहनों की स्थिति, उनके मेंटेनेंस और संचालन की अद्यतन जानकारी ली। रेंज आईजी ने वाहन चालकों से विस्तृत चर्चा कर वाहनों के रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी वाहन किसी भी आकस्मिक परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार स्थिति में हों। लाइन परिसर में शस्त्रगार, स्टोर शाखा का भी निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक के मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रक्षित केंद्र एमसीबी में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। आईजी ने अपने उद्बोधन में पुलिसिंग को और अधिक संवेदनशील और जनसेवा केंद्रित बनाने पर जोर दिया। जिले की पुलिस व्यवस्था को सराहते हुए उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग के महत्व को रेखांकित किया और कमियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ दूर करने की प्रेरणा दी। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध कोयला, कबाड़ जैसे कारोबारियों सहित गुंडा, बदमाश प्रवृत्ति के लोगों का सतत मॉनिटरिंग करते रहें, इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। रक्षित केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया गया। कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कर्मचारियों को रिकॉर्ड दुरुस्त रखने और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को समय पर पेंशन और अन्य भुगतान सुनिश्चित करने के लिए मुख्य लिपिक को निर्देशित किया गया। साथ ही वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का पालन करने और कार्यालयीन कार्यों में तत्परता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
थाना खड़गवां का निरीक्षण
निरीक्षण की अगली कड़ी में आईजी थाना खड़गवां पहुंचे। यहां उन्होंने थानों में संधारित पंजियों, शस्त्रागार, मालखाना और सीसीटीएनएस कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने थानेदारों को गंभीर अपराधों की विवेचना स्वयं करने और लंबित समंस-वारंट की तामिली शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गुमशुदा बच्चों और चिटफंड जैसे मामलों में विशेष सक्रियता बरतने पर बल दिया। थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए आईजी ने थाना प्रभारी सहित विवेचकों को फटकार लगाते हुए गंभीरता से कार्य करने हेतु सख्त निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक एमसीबी चंद्रमोहन सिंह, डीएसपी मुख्यालय तरशिला टोप्पो, एसडीओपी एलेक्सिस टोप्पो, एसडीओपी भरतपुर आर.के. मिश्रा, सीएसपी दिपीका मिंज, रक्षित निरीक्षक एमसीबी हेमंत टोप्पो, आईजी स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर सहित जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love