स्व. ओम प्रकाश भारती के नेत्रदान की इच्छा को स्वजन ने पूरा किया
अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में लगभग एक सौ लोगों ने मृत्यु के उपरांत नेत्रदान की इच्छा जाहिर करते हुए आवेदन दिया है, वहीं 8 जनवरी की स्थिति में 5 नेत्रदान किए गए हैं। अच्छी बात यह है कि डॉक्टर्स डे पर 80 चिकित्सकों व स्टाफ ने नेत्रदान का संकल्प लिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय वृद्ध स्व. ओम प्रकाश भारती की मृत्यु की सूचना 8 जनवरी को उनके आश्रित रिषि कुमार भारती से मिली थी। इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने नेत्र विभाग की नोडल एवं नेत्रदान अधिकारी डॉ. रजत टोप्पो को टीम को मौके पर भेजने के लिए कहा। इसके बाद नेत्र विभाग में पदस्थ डॉ. अभिजीत जैन व टीम में शामिल डॉ. डोमन साहू, डॉ. दीपा वाधवानी, रमेश घृतकर नेत्र सहायक अधिकारी ने नमनाकला निवासी स्व. ओम प्रकाश भारती 60 वर्ष का एक जोड़ी नेत्र, दान के रूप में प्राप्त किया। सीएमएचओ डॉ. मार्को ने कहा कि मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल के नेत्र विभाग एवं राष्ट्रीय अंधत्व कार्यक्रम का सौभाग्य है कि आगामी दिनों में दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को इस नेत्र से रोशनी मिलेगी। नेत्र विभाग की टीम के साथ स्व. ओम प्रकाश भारती के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके आश्रित रिषि कुमार भारती का अभिनंदन, साधुवाद ज्ञापित किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि रात में ही दान में प्राप्त नेत्र को सुरक्षित तरीके से नेत्र सहायक अधिकारी राकेश कुमार दुबे सिम्स बिलासपुर लेकर रवाना हो गए थे और इसे नेत्र बैंक में जमा कर दिया गया है। नेत्र विभाग की नोडल डॉ. रजत टोप्पो ने बताया कि नेत्रदान के प्रति धीरे-धीरे ही सही विभागीय प्रयास व प्रचार-प्रसार के कारण जनजागरूकता आ रही है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान के संकल्प से 02 नेत्रहीनों का कायाकल्प होता है। सीएमएचओ व नेत्र विभाग की नोडल ने शहर के प्रबुद्धजनों से नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य के लिए आगे आकर अभियान को सफल बनाने व कार्नियल जनित अंधत्व को सरगुजा एवं छत्तीसगढ़ से दूर भगाने की अपेक्षा व्यक्त की है।