अंबिकापुर। किड्स, ट्रांस, मिसेज, मिस्टर और मिस छत्तीसगढ़ एंड डांसिंग स्टार ऑफ छत्तीसगढ़ केटीजी क्लब कटघोरा द्वारा होटल सिटी इन अंबिकापुर में 5 जनवरी को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके आयोजक लक्ष्मी गर्ग कटघोरा, गोपाल शर्मा अंबिकापुर, प्रशांत अग्रवाल कटघोरा, पवन अग्रवाल व अरुण अग्रवाल द्वय अंबिकापुर और इस शो की डायरेक्ट मिस किरण रही। इस शो में दूर-दूर से लोग पार्टिसिपेट किए, जिसमें मिस छत्तीसगढ़ की विनर मिस दामिनी बनी। बिलासपुर से पहली रनरअप दिशा कोरबा से और सेकंड रनरअप अंशिका अंबिकापुर से बनी। मिसेज की केटेगरी में विनर बनी मिसेज रेखा, फर्स्ट रनर अप मिसेज संध्या, सेकंड रनर अप बनी मिसेज नीलम। मिस्टर केटेगरी में विनर बने स्वरूप फर्स्ट रनर अप, सेकंड रनर अप मिस्टर हर्ष बने। किड्स केटेगरी में विनर शिवानी और प्रिशिका रनरअप राजवीर रहे। ट्रांस केटेगरी में मिस ट्रांस क्वीन बनी मिस चेतना, फर्स्ट रनर अप बनी मुस्कान। बेस्ट वॉक विनर मिस गरिमा और मिस्टर भूपेश, डांस प्रतियोगिता में फर्स्ट मयंक अंबिकापुर, सेकंड सिद्धार्थ अंबिकापुर, थर्ड स्थान आकाश बिलासपुर ने प्राप्त किया। शो का मैनेजमेंट गौरव और नैना ने किया। ग्रूमिंग में प्रियंका शर्मा और राखी मंडल, मिस्टर राहुल, गौरव और जिज्ञासा श्रीवास्तव ने सहयोग किया। निर्णायक की भूमिका में सुनीता वैभव, अमन शर्मा, अंशु गुप्ता, जिज्ञासा श्रीवास्तव, गौरव, प्रियंका शर्मा, राखी मंडल, राहुल व आयुष गुप्ता प्रमुख रहे।