अंबिकापुर। सूने मकान में घुसे चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और आलमारी में रखे नगदी रकम सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये का जेवरात चोरी कर लिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर खुर्द की है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रायव्हेट कंपनी में काम करने वाले गंगापुर खुर्द नालापारा निवासी शंकर चौहान ने पुलिस को बताया है कि 26 दिसम्बर को सुबह 07.00 बजे वह परिवार के साथ अपने गृह ग्राम कोरबा गया था। 05 जनवरी को रात 10.30 बजे अपने घर पहुंचे और सामने मेन गेट का ताला खोले तो अंदर से कुण्डी लगा था, जिसे काफी कोशिश के बाद भी वे खोल नहीं पाए। इसकी सूचना डॉयल 112 में कॉल करके दी। कुछ समय के बाद डॉयल 112 वाहन के साथ टीम मौके पर पहुंची। इनके मदद से दिवाल कूदकर अंदर प्रवेश किए और कुण्डी को खोला। अंदर जाने पर घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे आलमारी और तिजोरी के लॉक को तोड़कर चोर सोने के जेवरों में एक सिंगल लॉकेट का माला, चार गोल पत्ते व गेहूं दाने का माला, एक जेंट्स अंगूठी, चांदी का दो नग पायल लगभग 20 तोला व 800 रुपये नगद ले गए थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच में लिया है।