अंबिकापुर। शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसके तलाश में पुलिस लगी है।
ज्ञानकुंज स्कूल के पीछे मायापुर में रहने वाले मुन्ना गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि 06 दिसम्बर को दोपहर में वह ठनगनपारा घूमने गया था। जैसे ही वह संदीप के अण्डा ठेला के पास पहुंचा, उसी समय ठनगनपारा का राजू उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। जब वह पैसा देने से इंकार किया तभी मौके पर राजू का भाई आ गया और जबरन पैसे की मांग दोनों करने लगे। पैसा देने से मना करने पर दोनों गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का व लात से मारपीट करने लगे। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पुलिस ने पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों राज कुमार जायसवाल उर्फ राजू 30 वर्ष निवासी ठनगनपारा को कब्जे में ली, तो उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एक अन्य फरार आरोपी के तलाश में पुलिस लगी है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, आरक्षक संजीव पाण्डेय, शिवमंगल सक्रिय रहे।