हुंडई इंडिया की लग्जरी सेडान 2024 वरना को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन से देश की सेना के जवानों को कार बेची जाती है। इस कैंटीन पर जवानों से कार की कीमत पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है। शोरूम पर जहां 28% GST लगता है, जो यहां पर सिर्फ 14% GST ही देना पड़ता है। ऐसे में इस कार पर टैक्स के लाखों रुपए बच जाएंगे। इस कैंटीन पर इस कार के कुल 10 वैरिएंट मिल रहे हैं। इसमें 6 मैनुअल और 4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट हैं।
वरना के EX वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 11,00,400 रुपए है। जबकि इसे CSD से सिर्फ 9,72,600 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर ग्राहकों के टैक्स के 1,27,800 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह वैरिएंट के हिसाब से वरना पर CSD से टैक्स के 1,69,956 रुपए बचाए जा सकते हैं। ऐसे में आप भी यहां से वरना को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको यहां इसके सभी ट्रिम की कीमतें दिखा रहे हैं।
हुंडई वरना CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंट शोरूम CSD अंतर
1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल MT
EX Rs. 11,00,400 Rs. 9,72,600 Rs. 1,27,800
S Rs. 11,99,400 Rs. 10,74,465 Rs. 1,24,935
SX Rs. 13,02,400 Rs. 11,68,858 Rs. 1,33,542
SX (O) Rs. 14,69,800 Rs. 13,31,628 Rs. 1,38,172
1.5-लीटर नॉर्मल पेट्रोल AMT (CVT)
SX Rs. 14,27,400 Rs. 12,93,491 Rs. 1,33,909
SX (O) Rs. 16,23,400 Rs. 14,63,146 Rs. 1,60,254
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल MT
SX Rs. 14,87,400 Rs. 13,40,060 Rs. 1,47,340
SX (O) Rs. 16,02,800 Rs. 14,53,021 Rs. 1,49,779
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल AMT (DCT)
SX Rs. 16,11,900 Rs. 14,54,115 Rs. 1,57,785
SX (O) Rs. 17,41,800 Rs. 15,71,844 Rs. 1,69,956
हुंडई वरना का डायमेंशन और इंजन
वरना के डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4,535mm, चौड़ाई 1,765mm और ऊंचाी 1,475mm है। इसमें व्हीलबेस 2,670mm लंबा है। वहीं, बूट स्पेस 528 लीटर का है। इसका 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 113 hp का पावर और 144 Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रो 158 hp का पावर और 253 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट और 7 स्पीड डीसीटी शामिल ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे।
वरना में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 160hp का पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल हुंडई अल्काजार और किआ कैरेंस में भी कर रही है। बात करें टर्बो DCT के माइलेज की तो हाईवे पर इसने 16.05 km/l का माइलेज दिया। जबकि सिटी में ये माइलेज घटकर 10.76 km/l का हो गया। माइलेज चेक करने के लिए कार को औसतन 100 km/h की रफ्तार से दौड़ाया गया।
2023 वरना EX बेस वैरिएंट के फीचर्स
हुंडई वरना को EX, S, SX और टॉप-स्पेक SX (O) जैसे 4 अलग-अलग ट्रिम में पेश किया है। बेस EX ट्रिम में साइड और कर्टेन एयरबैग्स, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, मैनुअल डिमेबल IRVM, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, हेडलाइट एस्कॉर्ट फंक्शन, ऑटो डोर लॉक और इम्पैक्ट-सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, डुअल हॉर्न, ISOFIX पॉइंट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, व्हील कवर दिए हैं। अंदर की तरफ, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, मैनुअल AC, टाइप-सी पोर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs मिलते हैं।
2023 वरना S मिड वैरिएंट के फीचर्स
S ट्रिम में हिल स्टार्ट असिस्ट, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, DRLs के रूप में डबल LED लाइट बार डबलिंग, कनेक्टेड LED टेल लाइट्स, शार्क फिन एंटीना, ORVMs पर ब्लिंकर, 15-इंच अलॉय व्हील जैसे कई फीचर अपग्रेड हैं। अंदर की तरफ, इसमें स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीकर्स, आइडल स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, क्रूज कंट्रोल मिलते हैं।
2023 वरना SX टॉप वैरिएंट के फीचर्स
SX ट्रिम में एक्सटीरियर फीचर अपग्रेड में फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ऑटो-डिमिंग IRVM, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED हेडलाइट्स, 16-इंच अलॉय व्हील (टर्बो के साथ ब्लैक) और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके इंटीरियर में लेदर रैप के साथ एक एडवांस्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग, फ्रंट ट्वीटर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक रिलीज, वायरलेस चार्जर, रियर-व्यू मॉनिटर, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो फोल्डिंग ORVMs मिलते हैं। हालांकि, रेड ब्रेक कैलीपर्स (टर्बो), सॉफ्ट टच प्लास्टिक (टर्बो) के साथ ब्लैक एंड रेड इंटीरियर्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन (टर्बो), कनेक्टेड कार टेक, पैडल शिफ्टर्स (IVT और DCT), एयर प्यूरीफायर (टर्बो), मैटेलिक जैसे एलिमेंट दिए हैं।