बजट सेगमेंट में तगड़ा 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर चल रही मॉनसून सेल को मिस न करें। 25 जून तक चलने वाली इस बंपर सेल में आप Samsung Galaxy M34 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12999 रुपये है। सेल में यह फोन 650 रुपये के कैशबैक के साथ मिल रहा है।
एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन को 12 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 630 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स तक का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1280 चिपसेट दे रही है। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन को कंपनी 4 बड़े ओएस अपडेट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।