मामला धरमपुर-चिकनी का, कौतूहलवश मौके पर लगी ग्रामीणों की भीड़
भटगांव। सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी में एक ग्रामीण के खेत में रविवार को बोरवेल लगाने के समय कराए गए बोर से आग निकलने लगी, जिससे ग्रामीण सहम गए। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वारयल किया है। बोरवेल में मीथेन नेचुरल गैस के कारण आग की लपटें निकलने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक एसईसीएल भटगांव मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत धरमपुर-चिकनी गांव में एक किसान के खेत में बोरवेल का काम शनिवार को शुरू किया गया था। रविवार को बोर का काम पूरा हुुआ। काम पूरा करने के बाद बोरवेल मशीन लेकर चालक और सहयोगी वापस चले गए थे। बोरवेल का काम पूरा होने के कुछ देर बाद ही मौके पर गैस की महक आने लगी। जिज्ञासावश जब माचिस जलाया तो आग की लपट निकलने लगी, इससे ग्रामीण सहम गए। आग की लपट पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बोरवेल के पाइप पर गीला बोरा भी डाला, लेकिन आग की लपटों ने बोरे को भी जला दिया। भटगांव क्षेत्र में कोयले का अकूत भंडार है। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में मीथेन नेचुरल गैस की भी खोज हो चुकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग गैस के कारण बोरवेल से निकल रही है। संभवत: बोर मीथेन नेचुरल गैस के गर्भ तक पहुंच गई है। इसकी सूचना प्रशासनिक अमले को भी दी गई है। सोमवार शाम तक मौके पर बड़ी संख्या में लोग कौतूहलवश डटे रहे। बता दें कि मीथेन का मुख्य घटक प्राकृतिक गैस है। इसे लाखों वर्षों में उच्च दबाव और उच्च तापमान प्रक्रियाओं के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जो गहरे भूमिगत जीवाश्म ईंधन का उत्पादन करते हैं।

Spread the love