पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम कराया, गांव में शोक का माहौल
तीन वर्ष के बेटे और एक वर्ष की बेटी के सिर से मां के बाद पिता का साया हटा  

ंअंबिकापुर। मानसिक रूप से विक्षिप्त ग्रामीण ने पांच वर्ष के मासूम पुत्रे की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटे की हत्या के बाद वह खुद भी फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पिता-पुत्र के शव का मौका पंचनामा करने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। घटना ग्राम कोटछाल बैगापारा की है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को देर रात देवकुमार मांझी पिता अमर विलास मांझी 35 वर्ष, अपने पांच साल के बेटे दीपेश की गला घोंटकर हत्या कर दिया। पुत्र को मौत की नींद सुलाने के बाद वह खुद घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था। बताया जा रहा है कि देवकुमार मानसिक रूप से बीमार था। तीन माह पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद वह पांच वर्षीय पुत्र दीपेश के अलावा तीन साल के बेटे और साल भर की बेटी के साथ रहता था। पत्नी की मौत के बाद युवक की मानसिक हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिस वजह से वह उटपटांग हरकत करते रहता था। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में अपने बड़े बेटे को तालाब में फेंक दिया था, मौजूद लोगों ने बच्चे को तालाब से बाहर निकाला था जिससे उसकी जान बच गई थी। पुन: उसकी बेटे की गला घोंटकर हत्या कर देने की घटना से सभी स्तब्ध हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना की रात उसे पागलपन का दौरा पड़ा होगा और वह अपने बेटे की हत्या के बाद खुद खुदकुशी कर लिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके पिता-पुत्र का शव का पोस्टमार्टम कराया है। तीन महीने पहले मां को खोने के बाद मासूम भाई-बहन अनाथ हो गए हैं। इनके देखभाल की जिम्मेदारी बुजुर्ग दादा-दादी पर आ गई है।

Spread the love