अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में पदस्थ महिला पटवारी के साथ गालीगलौज, धमकी देने और अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मोबाइल में संदेश भेजने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कुसमी निवासी दुर्गा सिंह पिता देवनारायण सिंह 32 वर्ष वर्तमान में पटवारी हल्का नंबर 01 मुख्यालय हर्री में पटवारी के पद पर पदस्थ है। 23 दिसम्बर को उनके मोबाइल नम्बर में एक मोबाइल नंबर धारक ने फोन करके कहा कि उनके पिता दयानंद यादव का धान का रकबा गिरदावरी में शून्य हो गया है। पिछले वर्ष उनके पिता ने 100 क्विंटल धान मण्डी में बेचा है, तो इस बार शून्य कैसे हो गया है। जब उन्होंने फोन करने वाले को पटवारी आईडी से गिरदावरी का डेट खत्म होने की जानकारी देते हुए तहसील में आवेदन करने के लिए कहा तो वह बार-बार फोन करके उन्हें धमकाने लगा, इसके बाद वे उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दी थी। इसके बाद मोबाइल धारक ने पटवारी के मोबाईल में गाली-गलौज का मैसेज भेज दिया। दुर्गा सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने संबंधित मोबाइल धारक के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।