बिश्रामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत केशवनगर में बीती रात डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत गोविंदपुर कुमदा कालरी निवासी 27 वर्षीय प्रियांशु राजवाड़े पिता कालरी कर्मी मोहर लाल राजवाड़े 25 दिसंबर की सुबह घर में किसी को बिना कुछ बताए ही अपनी बाइक से कहीं गया था। रात में वापस घर लौटने के दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित होकर ग्राम पंचायत केशवनगर में विद्युत कार्यालय के समीप स्थित डिवाइडर से टकरा गया। आसपास लोगों की मदद से युवक को गंभीर हालत में सुरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के पिता मोहरलाल राजवाड़े एसईसीएल कुमदा सहक्षेत्र में कार्यरत हैं।

Spread the love