अंबिकापुर। बहुजन समाज पार्टी की सरगुजा जिला इकाई द्वारा हाल में संसद के शीतकालीन सत्र दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में दिए गए अपने वक्तव्य में भारतीय संविधान के मूल निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अमर्यादित एवं उपहासपूर्ण शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और कलेक्टर सरगुजा के रीडर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस की अनुपस्थिति में कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर के वाहन पार्किंग स्थल तक रैली के शक्ल में नारेबाजी करते बसपा के कार्यकर्ता बेरोकटोक प्रवेश कर गए।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा दिया गया वक्तव्य बाबा साहेब के प्रति असंवेदनशीलता व जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। इससे बहुजन समाज के आत्मसम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचा है। इसे लेकर समाज के हर वर्ग के बीच भारी रोष व आक्रोश है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर देश को लोकतांत्रिक मूल्य प्रदान किया। इनका अपमान व अनादर किसी भी रूप में स्वीकर करने योग्य नहीं है। बसपा के पदाधिकारियों ने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए इस मामले में विचार करके उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने के बाद पुन: रैली के शक्ल में वे बाहर निकले। इनके कलेक्टर के दफ्तर तक पहुंचने की खबर मिलने पर बाद में कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी दौड़ लगाते नजर आए, हालांकि तब तक ये ज्ञापन सौंपकर बाहर निकल रहे थे। इस दौरान बसपा सरगुजा जिला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश किस्पोट्टा सहित अन्य महिला-पुरूष उपस्थित थे।

Spread the love