जनजाति गौरव युवा समाज सरगुजा द्वारा मैनपाट में वनसंचार कार्यक्रम किया गया

जनजाति गौरव युवा समाज सरगुजा द्वारा छत्तीसगढ़ के शिमला पर्यटन स्थल मैनपाट में वन संचार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष इंदर भगत की उपस्थिति रही। वन संचार कार्यक्रम का शुरुआत माँ महामाया के दर्शन करते हुए किया गया और मैनपाट पहुंच कर मेहता प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट का बहुत सुंदर दृश्य का आनंद लिए। वन संचार कार्यक्रम में इंदर भगत ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति समाज के विकास और मजबूती के लिए युवाओं को छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि समाज को एकजुट रखने और वर्तमान चुनौतियों से निपटने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने जनजातीय समाज को सनातन संस्कृति की रीढ़ बताया।

मैनपाट की सुरम्य वादियों में जिले भर से आए जनजातीय समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक विभिन्न पारंपरिक और मनोरंजक खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में जलेबी दौड़, रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड़ जैसे लोकप्रिय खेल शामिल रहे, जिनमें युवाओं के साथ-साथ दर्शकों ने भी भरपूर आनंद लिया। छोटे-छोटे आयोजनों जैसे कि जागरूकता सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण अभियान और सामूहिक संवाद के जरिए युवा अपनी नेतृत्व क्षमता का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वनों के महत्व को समझाना और जनजातीय समुदायों को जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पावन पूर्णाहुति भगत, रामलखन, सूरज बघेल, सचिन भगत, सोनिया मुंडा, रामबिहारी पैकरा, सतीश कुमार टोप्पो, ठाकुर दयाल पैकरा, डॉ गौकरण प्रताप सिंह, दुर्गावती नागवंशी, विकास भगत, दिव्या भारती भगत, रविराज भगत, वीरेंद्र, मनीषा, आरती भगत, पूर्णिमा एक्का, विकास पैकरा, अनीता, निशा, विनय नाग, चंद्रदीप टोप्पो, अंजू मझवार, कुसुम इक्का, मयंक पैकरा, किरण सिंह, परमानंद भगत, रूपेश पैकरा, अनिल तिग्गा, पुष्पा भगत, भूपेश पैकरा, अंजू पैकरा, सौम्य, पूजा पैकरा, हेमा मिंज आदि शामिल रहे।

भवदीय
राम बिहारी सिंह पैंकरा
जिला सचिव
जनजाति गौरव युवा समाज, सरगुजा
9039384645

Spread the love