कुसमी,। बलरामपुर – रामानुजगंज जिला अंतर्गत नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 02 में सड़क किनारे संचालित होटलों के आस – पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

आशंका जताई जा रही है कि किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए जन्म के बाद उसे फेंक दिया. जिससे सर्दी में ठिठुरने से नवजात बच्ची की मौत हो गई. शव मिलने की सूचना मिलते ही आस – पास के लोगों का जमावड़ा जुट गया. मामलें की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची गई.

लोगों ने आशंका जताई हैं की कुत्तों ने लाकर इस स्थान पर नवजात शिशु को छोड़ा हैं. तथा बताया जा रहा हैं की शिशु सभी अगं पूरी तरह विकसित नजर आ रहें थें. शव की दशा से आशंका जताई जा रही है कि उसका जन्म नार्मल डिलीवरी से हुआ है. वहीं किसी महिला ने अपने कृत्य को छुपाने के लिए शिशु को जन्म देने के बाद वहीं छोड़ दिया. कड़ाके की ठंड के कारण बच्ची की मौत हो गई. मामलें में कुसमी थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया सूचना मिली हैं तस्दीक की जा रही हैं. तस्दीक पूरी हो जाने के बाद ही पूरी कहानी का पता चल सकेगा।

Spread the love