मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) । नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया । मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन का एक साल बेमिसाल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्त सिंह चौहान, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, पार्षद नागेंद्र जायसवाल सहित अन्य पार्षद गण व नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी तथा स्वच्छता दीदी काफी संख्या में उपस्थित रहे ।

Spread the love