बिश्रामपुर। एसईसीएल बिश्रामपुर के कुमदा सहक्षेत्र में 7/8 खदान के समीप नाला पर बना ह्यूम पाईप पुलिया लंबे समय से ठेकेदार व सिविल विभाग के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इसी पुलिया से खदान के अधिकारी व कर्मचारी समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण आना जाना करते हैं। प्रबंधन उक्त पुलिया को अब तक स्थाई व्यवस्था कर काम चलाऊ व्यवस्था के तहत ह्यूम पाइप डालकर वैकलिप व्यवस्था के तहत काम चलाया जाता है। बताया तो यहां तक जाता है कि प्रति वर्ष बरसात के पूर्व एसईसीएल प्रबंधन इसका नव निर्माण कराती है, जिसमें लाखो रुपए फूंका जाता है और बारिश के बीच में ही पुलिया बह भी जाती है। बीएमएस की स्थानीय इकाई द्वारा सहक्षेत्र प्रबंधक को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर बारिश के पूर्व इसके मरम्मत की मांग की है।सहक्षेत्र प्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में बीएमएस की सहक्षेत्र इकाई ने उल्लेख किया है कि बारिश के पूर्व इस पुल की मरम्मत नहीं होने से कुमदा 7/8 व बलरामपुर खदान ड्यूटी आने जाने वाले कर्मियों सहित इस मार्ग से आने जाने वाले दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।