चार सड़क दुर्घटनाओं में 01 की मौत, 6 घायल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर
लखनपुर। थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 में 4 अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में जारी है। नवापारा संगवारी अस्पताल के समीप गुरुवार की दोपहर राजधानी यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल भिजवाया। मृत युवक की पहचान झेराबहरा केदमा थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद बस छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। लखनपुर पुलिस मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी देते हुए मामले की जांच में जुटी है।
दूसरा मामला दोपहर लगभग 3 बजे नवापारा घटनास्थल से महज 50 मीटर दूर हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों में आमने-सामने टक्कर हो गई थी, दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए थे। इन्हें संगवारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सिर में चोट लगने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। तीसरा मामला नेशनल हाईवे 130 केवरा गांधी चौक के पास का है, जहां दो बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक धर्म मझवार 20 वर्ष निवासी ग्राम केसमा थाना उदयपुर व गोविंद दास 45 वर्ष निवासी ग्राम इरगवां थाना दारिमा घायल हो गए। इन्हें उपचार हेतु पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से लखनपुर अस्पताल लाया गया। अंदरूनी चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

Spread the love