गिरोह के 05 सदस्यों को उमरिया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार की पुलिस
अंबिकापुर। खड़ी ट्रक से डीजल चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को उमरिया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में मणिपुर थाना पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर खड़े ट्रक से डीजल चोरी कर लेेते थे। आरोपियों द्वारा इस प्रकार की घटना पूर्व में भी कारित की गई थी। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया डीजल, नगद रकम, स्कार्पियो वाहन, मोबाइल फोन सहित लगभग 16 लाख का सामान जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं और वे चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के ग्राम जैरामपुर थाना अदलहा निवासी शिवकुमार यादव ने 18 दिसम्बर को थाना मणिपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईसी 5694 का चालक है। घटना दिनांक 13 दिसम्बर को वह बभनी से गाड़ी में फुल टंकी डीजल डलवाकर रायपुर के लिए निकला था और अंबिकापुर में सांडबार बेरियर के पास रात में गाड़ी लगाकर सोया था। सुबह लगभग 4 बजे के आसपास उठा तो देखा कि गाड़ी के तेल टंकी का लॉक टूटा हुआ है। जब वह टंकी को चेक किया तो 300 लीटर डीजल गायब था। रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तो घटनास्थल के आसपास एक संदिग्ध स्कार्पियो वाहन का होना पाया गया। संदिग्ध स्कार्पियो वाहन के जाने का रूट एवं अन्य जानकारी प्राप्त कर तकनीकि सहायता से पुलिस को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम आरोपियों के धरपकड़ हेतु कोतमा मध्य प्रदेश रवाना हुई। संदेहियों को धरपकड़ की भनक लगी और वे कोतमा मध्य प्रदेश से भाग रहे थे। पुलिस टीम आरोपियों के संबंध में लगातार तकनीकि जानकारी प्राप्त कर आरोपियों को उमरिया मध्य प्रदेश में हिरासत में लेने में सफल हुई। आरोपियों ने पूछताछ में घटना दिनांक को स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडबी 7839 से अंबिकापुर आकर सांडबार बैरियर में खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडबी 7839, डीजल 60 लीटर कीमत 6000 रुपये, नगद रकम 5000 रुपये, 04 नग मोबाइल कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, भोजराज पासवान, आरक्षक उमाशंकर साहू, सुरेश गुप्ता, अतुल शर्मा, जितेश साहू, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।
लखनपुर क्षेत्र में भी डीजल चोरी
आरोपीगण गिरोह बनाकर डीजल चोरी की घटना कारित करते थे, आरोपीगण पूर्व में लखनपुर थाना अंतर्गत खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किए। इनके द्वारा डीजल चोरी कर के सस्ते दर पर अन्य वाहन चालकों को बेचने की जानकारी दी गई है। बिक्री की रकम को ये आपस में बांट लेते थे। अंबिकापुर में इनके द्वारा किसी को डीजल खपाया गया है या नहीं, यह पुलिस के विवेचना की कड़ी से जुड़ा है। आरोपी चोरी किए गए डीजल को गिरोह की महिला सदस्य राधा प्रजापति को देते थे, जो अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन के आगे जंगल क्षेत्र में इनसे डीजल खरीद कर ले जाती थी और अन्य ट्रकों को बेचती आ रही थी।
इन्हें गिरफ्तार की पुलिस
0 छोटु उर्फ शिव प्रसाद लोनी पिता अयोध्या लोनी 40 वर्ष.
0 अरूण प्रजापति पिता स्व. सुरेश प्रसाद प्रजापति 30 वर्ष.
0 दीपु प्रजापति पिता जियालाल प्रजापति 25 वर्ष.
0 रोहणी आत्मज अयोध्या प्रसाद 20 वर्ष,
सभी निवासी सिलपुर थाना कोतमा जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश.
0 राधा प्रजापति पति मथुरा प्रजापति उम्र 30 वर्ष,
निवासी छाता पटपर थाना जथहरी जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश.

Spread the love