कोतवाली थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर अपराध दर्ज करने की मांग
अंबिकापुर। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर राम मंदिर व बाबरी मस्जिद के परिप्रेक्ष्य में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या करने का आरोप लगाकर शहर के निलेश सिंह ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि ऐसा कथन जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा के दौरान सिंहदेव द्वारा कहा गया है। इससे विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलेगी तथा सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उनका यह बयान धार्मिक आस्था पर कुठाराघात करता है। निलेश सिंह ने थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि टीएस सिंहदेव द्वारा भाषण में कहा गया कि राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो फैसला सुनाया गया, उसमें किसी जज के हस्ताक्षर नहीं हैं। सोशल मीडिया में डाले गए पोस्ट में उक्त भाषण को उन्होंने देखा है। इसमें जजों द्वारा भारत के सभी कानूनों एवं संविधान के विरुद्ध फैसला देने की बात सिंहदेव द्वारा कही गई है। निलेश सिंह का कहना है कि सिंहदेव का यह भाषण सुप्रीम कोर्ट के प्रति अविश्वास उत्पन्न करने वाला है। यह विभिन्न समुदायों मे परस्पर हिंसा को बढ़ावा देने वाला है। निलेश सिंह ने बताया है कि वे हिन्दू धर्म एवं मान्यताओं को मानने वाले हैं। सिंहदेव ने राम जन्म भूमि एवं बाबरी मस्जिद के प्रकरण को गलत ढंग से परिभाषित करते हुए यह बताने का प्रयास किया है कि आज अयोध्या में जहां राम मंदिर बना है, उसे कानून के प्रावधानों के विपरीत मात्र लोगों को संतुष्ट करने के उददेश्य से जजों द्वारा फैसला दिया गया है। उन्होंने बताया है कि भाषण का वीडियो देखकर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1) एवं 299 के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी किया बयान
पार्टी की आंतरिक बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान को ध्यान से सुनना चाहिए, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश में सौहार्द्र स्थापित करने वाला बताया है। फैसले की सच्चाई सामने न आ जाए इस डर से भयभीत संघी व भाजपाई तथ्यों को तोड़-मरोड़कर सांप्रदायिकता फैलाने के अपने दैनिक कार्य में लगे हैं। संघी और भाजपाई पहले इस बात का जवाब दें कि रामलला की वो प्रतिमाएं कहां हैं जो टेंट में विराजमान थी और जिसके लिए राम मंदिर स्थापना का आंदोलन हुआ। उन्हें अब तक निर्माणाधीन राम मंदिर में क्यों नहीं स्थापित किया गया है।
राकेश गुप्ता
जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी

Spread the love