अंबिकापुर। झोले में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। महिला के पास 620 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत 6 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपिया मूलत: लखनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो वर्तमान में सत्तीपारा अंबिकापुर में अपना ठिकाना बनाकर अवैध कारोबार करने में लगी थी।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से 16 दिसम्बर को सूचना मिली थी कि दिवान तालाब से लगे सार्वजनिक शौचालय के पास एक संदिग्ध महिला पीले रंग के झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़ी है और ग्राहक का इंतजार कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने मौके पर पुलिस टीम को तस्दीक के लिए भेजा तो एक महिला झोला लेकर खड़ी नजर आई। पूछताछ में वह अपना नाम प्रतिमा मानिकपुरी पति अरविन्द पाडवार 26 साल, निवासी ग्राम मलगवां ऊपरपारा थाना लखनपुर, वर्तमान ठिकाना सत्ती मंदिर के पास सत्तीपारा अंबिकापुर बताई। गवाहों के मौजूदगी में संदिग्ध महिला के झोले का तलाशी लेने पर गांजा का कली मिला। तौल कराने पर इसका वजन 600 ग्राम होना पाया गया। पुलिस ने मौके पर विडियोग्राफी व फोटोग्राफी करके गांजा को सील बंद किया। महिला के विरूद्ध धारा 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डेय, आरक्षक मंटूलाल गुप्ता, रमन मण्डल, नितिन सिन्हा एवं महिला-आरक्षक कौशल्या राजवाड़े, सक्रिय रहे।

Spread the love