तस्दीकी के लिए शराब खरीदने पहुंचा था आबकारी विभाग की गस्ती टीम का जवान
अंबिकापुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा ने सरगुजा जिले के थाना गांधीनगर अंतर्गत गंगापुर निवासी ननकी बाई के कब्जे से 14 लीटर शराब जप्त करके उसे जेल दाखिल किया।
आबकारी सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता द्वारा दिए गए निर्देशों व उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में टीम ने 16 अक्टूबर को गस्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर गंगापुर में रहने वाली ननकी बाई के यहां दबिश दी और घर से एक लीटर महुआ शराब खरीदने के बाद घर की तलाशी लेकर 13 लीटर महुआ शराब बरामद करने में सफल हुई। 14 लीटर महुआ शराब जप्ती के मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), (क)(ख), 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा हमराह स्टाफ आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी एवं मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी व संगीता के साथ की।