अंबिकापुर। गांधीनगर थाना पुलिस ने जबरन दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट 15 दिसम्बर को बलरामपुर जिला के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम जमहौर डीपाडीह की 24 वर्षीय महिला दर्ज कराई थी। महिला ने बताया था कि 14 दिसम्बर की शाम को वह अपने किराए के कमरे के सामने खाली जगह में बाथरुम करने गई थी, इसी बीच बिहारी नामक व्यक्ति पास आया और हाथ पकड़कर खींचते हुए बगल के खुले जगह में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर उसके मुंह को दांत से काट दिया और पास ही पड़े ईंट से मारपीट किया। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में धारा 64(1), 115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना में लिया था। पुलिस ने पीड़िता का मुलाहिजा कराया और आरोपी सत्येन्द्र मिश्रा उर्फ बिहारी को हिरासत में लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे गिरफ्तार कर ली। आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, प्रधान आरक्षक चंद्र प्रकाश टंडन, आरक्षक घनश्याम देवांगन, रामजी खलखो, सैनिक संतोष संत, महिला-आरक्षक भोली राजवाड़े सक्रिय रहे।