अंबिकापुर । अंबिकापुर स्थित राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय में सेकंड ईयर के छात्र विवेक अनंत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवेक मुंगेली जिले का निवासी था और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह 8 बजे विवेक के दोस्तों ने जब उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांककर देखा गया तो विवेक फांसी के फंदे से लटका हुआ था। दोस्तों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और तुरंत उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांधीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस विवेक के निजी जीवन और संभावित मानसिक स्थिति को लेकर भी जांच कर रही है।

Spread the love