बिश्रामपुर। एसईसीएल द्वारा छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अंबिकापुर से लाने ले जाने में लगी अनुबंधित बस में नशेड़ी किस्म के छात्रों द्वारा नशे की हालत में छात्राओं से छेड़छाड़ किए जाने की सूचना पर आज खासा हंगामा हुआ। अंबिकापुर से बुधवार को जब बस बिश्रामपुर को लौट रही थी तभी छात्रों ने छात्राओं को कुछ अश्लील इशारा कर कुछ आपत्तिजनक बात कह दी। जिसके बाद छात्राओं ने बिश्रामपुर मंगत राम चौक के पास बस को रुकवाकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। आरोपित दोनों छात्र को मौके पर बिश्रामपुर पुलिस को सौंप दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। छात्राओं ने बताया कि दोनों आरोपित छात्र अक्सर नशे की हालत में छात्राओं से स्कूल बस में बदतमीजी करते हैं, जिससे आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है।