अंबिकापुर। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में गोटगवां के पास पिकप व कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।

बुधवार की रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिक‌अप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर से पिक‌अप व कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल 24 पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल 23 पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल 21 पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव 21 निवासी बट‌ई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर घटना में पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा 42 निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।अंबिकापुर से प्रतापपुर होकर बनारस की ओर जाना अब सुविधाजनक हो गया है। इस मार्ग से अब छोटे बड़े वाहनों का लगातार आना-जाना बना रहता है।

अंबिकापुर से प्रतापपुर और प्रतापपुर से चंदौरा तक चकाचक सड़क तैयार है और ज्यादातर वाहन सवार अंबिकापुर बनारस के पारंपरिक मार्ग को छोड़कर इसका उपयोग करते हैं। लिहाजा इस मार्ग में अचानक से भीड़ बढ़ गई है।लोग दुर्घटनाजन्य क्षेत्र को नजरअंदाज कर वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग रहे हैं। मंगलवार रात भीषण हादसा दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में ही हुआ। वहां पर सड़क विभाग के द्वारा इसका संकेतक भी लगाया गया था, जो दुर्घटना के बाद टूट कर गिर गया।

Spread the love