बसदई पुलिस की कार्रवाई
सूरजपुर। बावनपरी के साथ इश्क लड़ा रहे 11 जुआरियो को बसदेई पुलिस ने रंगे हाथों पकड़कर उनके पास से 82 सौ रुपये व ताश की गड्डी जप्त किया है। बताया गया है कि एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने अवैध कार्यो पर पूरी तरीके से अंकुश लगाने और ऐसे कृत्य में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में मंगलवार को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम खड़गवां में घेराबंदी कर जुआ खेलते विष्णु देवांगन, संजू उर्फ चांदी, अब्दुल, संदीप साहू, शुभम नाई, समयलाल, मोनू राजवाड़े, गोपाल यादव, सदन साहू, दीप नारायण साहू व राजकुमार को रंगे हाथों पकड़ा जिनके पास व जुआ फड़ से 8200 रूपये जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया है।