बिश्रामपुर। मनेंद्रगढ़ से जयनगर साप्ताहिक बाजार में आए दो युवकों को लोगों ने पॉकेटमार समझकर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों युवकों के पास से पाकेटमारी की रकम बरामद नहीं होने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। गौरतलब है कि जयनगर साप्ताहिक बाजार में दूर दराज क्षेत्र से आए कुछ लोगों द्वारा पाकेटमारी की घटना को अक्सर अंजाम दिया जाता है। यहां पर कई लोगों के अब तक मोबाइल व नगदी रकम की पाकेटमारी होने उपरांत 2 दिसंबर को पुनः कुछ लोगों की पाकेटमारी की घटना हुई है। पाकेटमारी की आशंका पर बाजार में आए कुछ लोगों द्वारा मनेंद्रगढ़ के लालपुर चौराहा निवासी दो युवक क्रमशः 19 वर्षीय राकेश बसोर पिता दिलभोरन व 18 वर्षीय संजू बसोर को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते पाए जाने पर पकड़कर जयनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। हालांकि दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस को रकम बरामद नहीं होने पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश कर दिया गया है। ज्ञात हो कि जयनगर साप्ताहिक बाजार में पटना, मनेंद्रगढ़, पत्थलगांव, जशपुर क्षेत्र से नट व बसोर समाज के कई लोगों की आमदरफ्त होती रहती है। जिनके द्वारा ही बाजार में आए हुए लोगों की पाकेटमारी की घटना को अंजाम दिया जाता है। बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को जयनगर साप्ताहिक बाजार से दो लोगों के करीब 5300 रुपए की पाकेटमारी की घटना को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया है।