मनेंद्रगढ़ । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार से धान खरीदी केंद्र चलो अभियान की शुरुआत की है । मंगलवार को धान खरीदी केंद्र चलो अभियान के तहत एमसीबी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कांग्रेसजनों के साथ खड़गवां ब्लॉक एवं मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के धान खरीद केंद्रों का भ्रमण किया और धान खरीदी का जायजा लिया तथा धान खरीदी केंद्र में धान बेच रहे किसानों से सीधे संवाद कर धान खरीदी केंद्र में की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ में मनोज शर्मा, युधिष्ठिर कमरों, गुरुदेव पाण्डेय, प्रेमलाल, जय प्रकाश साहू, शिव चंदर, सूर्य प्रताप, अमृत सिंह, उमेंद्र सिंह, प्रेमकुमार, सैफ नियाजी साथ रहे। इस दौरान किसानों ने धान खरीदी केंद्र में हो रही असुविधा के संबंध में जानकारी दी।

Spread the love