पुलिस पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
बलरामपुर। बलरामपुर में हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड के पीड़ित एवं छत्तीसगढ़ सर्व नाई सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात करके न्याय की मांग की है। स्वजन का आरोप है कि पांच वर्षीय बालक, 17 वर्षीय बच्ची और उनकी मां की गुमशुदगी की मौखिक रिपोर्ट 1 अक्टूबर को संबंधित थाने में दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। 5 अक्टूबर को मृतका के पति द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद भी मामले में कार्रवाई के बजाए लापरवाही बरती गई। स्वजन ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास, कार्यालय में घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लापरवाही का परिणाम यह निकला कि परिवार को सिर्फ कंकाल ही हाथ लगे।
टीएस सिंह देव से मिला न्याय का आश्वासन
मुलाकात के दौरान टीएस सिंह देव ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस परिवार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसकी मांग करेंगे। टीएस सिंह देव ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिलेगा। उन्होंने कहा यह घटना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

Spread the love