अंबिकापुर। अग्रसेन वार्ड निवासी संजय गोयल ने स्वयं के बैंक खाता से फर्जी लेनदेन करके 20 लाख रुपये की धोखाधडी करने की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। आवेदक ने पुलिस को बताया है कि उसके फेसबुक पेज में कई दिनों ऋषि अग्रवाल नामक मित्र जुड़ा है, जो लखनऊ का रहने वाला है। बातचीत के दौरान वह मुफ्त में शिक्षा प्रदान करने के लिए एक स्कूल बनाने की बात कहते हुए एक प्लेटफार्म में निवेश करने के लिए कहा। इसके बाद वह एक पेज का लिंक भेजकर अपना एक आईडी बनाने के लिए कहा। पेज को डाउनलोड करके वह अपना एक आईडी बनाया, जिसमें उसका आधार कार्ड भी डाला गया था। इसके बाद उक्त प्लेटफार्म के कस्टमर सर्विस द्वारा उन्हें खाता में रकम डालने के लिए कहा गया। इसके बाद वह विभिन्न बैंकों के खाता में किश्तों में 20 लाख रुपये जमा कर दिया। इसके बाद जब वह उक्त प्लेटफार्म से 10.10.24 को 47 हजार 500 रुपये, 28.10.24 को 93 हजार रुपये, 22.11.24 को 42 हजार 500 रुपये उनके स्टाफ के खाते में प्राप्त हुई। 24.11.24 को बैंक से मोबाइल में मैसेज आया कि उक्त रकम को साइबर फ्राड में दर्ज कर लिया गया है और उनका और स्टाफ का खाते फ्रीज कर दिया गया है। प्लेटफार्म द्वारा दिए गए कस्टमर सर्विस नंबर द्वारा भी प्लेटफार्म में उनके आईडी को फ्रीज कर देने की जानकारी दी। दोस्त द्वारा भी उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद उसे साइबर फ्राड का अंदेशा हुआ। रिपोर्ट पर केस दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई है।

Spread the love