टैंकर को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, चालक खुद को पुलिस के हवाले किया
अंबिकापुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बाइक सवार 17 वर्षीय एक किशोर डीजल लोड टैंकर में पीछे से टकरा गया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित किया। सूचना मिलने पर स्वजन पहुंचे, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी मोड़ का शिव कुमार कुशवाहा पिता चंद्रशेखर कुशवाहा 17 वर्ष, शुक्रवार को किसी काम से प्रतापपुर बाजार आया था। नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रात करीब 8.30 बजे वह अपनी मोटरसायकल क्रमांक क्रमांक सीजी 29 एएफ 7994 से घर लौट रहा था। आगे-आगे डीजल लोड टैंकर क्रमांक सीजी 07 सीजे 6755 लेकर चालक जा रहा था। रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार किशोर टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े किशोर को अस्पताल भिजवाया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से स्वजनों में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि टैंकर के सामने अचानक मवेशियों के आने के कारण चालक इन्हें बचाने के लिए वाहन को दाएं साइड मोड़ा था। इस दौरान ओवरटेक कर रहा बाइक सवार टैंकर के पिछले हिस्से से टकरा गया था। पुलिस ने दुर्घटनाकारित टैंकर और मोटरसायकल को अपने कब्जे में ले लिया है।