अंबिकापुर। मैनपाट घूमने के बहाने 25 नवंबर को युवती को रिसॉर्ट में ले जाकर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाना में दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक विनोद केडिया नामक युवक जांजगीर अकलतरा का रहने वाला है। पूर्व में इसकी जान-पहचान रायपुर में एक युवती से हुई थी। दोनों एक-दूसरे से अक्सर बातें करते थे। विनोद केडिया युवती को मैनपाट घूमने के लिए बुलाया था। 25 नवंबर को मैनपाट के एक रिसॉर्ट में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़िता ने मामले की रिपोर्ट कमलेश्वरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।