अंबिकापुर। अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच 19 दिसंबर से विमान सेवा प्रारंभ हो रही है। विमान सेवा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने फ्लाइ बिग विमानन कंपनी को सौंप दिया है। अभी तक बिलासपुर-अंबिकापुर जाने-आने के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प रहा, जिसमें साढ़े 5 घंटे लगते थे। हवाई सेवा शुरू होने के बाद साढ़े 5 घंटे की दूरी 55 मिनट में सिमट जाएगी।
केंद्र सरकार ने उड़ान योजना के तहत विमान सेवा के लिए निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग को जिम्मेदारी दी है। शुरुआत में विमानन कंपनी द्वारा 19 सीटर विमान चलाया जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने बिलासपुर से अंबिकापुर व अंबिकापुर से बिलासपुर विमान सेवा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट चलेगी। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। शेड्यूल के अनुसार अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट से दोपहर 12.50 बजे फ्लाइट टेकऑफ होगी और बिलासपुर एयरपोर्ट में 13.45 बजे लैंड करेगी। 25 मिनट के विश्राम के बाद बिलासपुर एयरपोर्ट से 14.10 बजे से अंबिकापुर मां महामाया एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ होगी और महामाया एयरपोर्ट में फ्लाइट 15.05 बजे लैंड करेगी। बिलासपुर से अंबिकापुर की यह हवाई सफर 55 मिनट में पूरी हो जाएगी। निजी विमानन कंपनी ने किराया कितना होगा, फिलहाल तय नहीं किया है, इसमें एक-दो दिन समय लगेगा।

Spread the love