मनेंद्रगढ़ (एमसीबी) । अतिक्रमण हटाने को लेकर तहसीलदार एवं व्यवसायी के बीच हुए वाद विवाद को लेकर माहौल गरमा गया है शनिवार को मनेंद्रगढ़ शहर के व्यापारी सड़क पर उतरकर मनेंद्रगढ़ बाजार बंद कराया । बंद का समर्थन व्यापारियों ने किया जिसके कारण सुबह से शाम तक पूरी तरह से सभी दुकानें बंद रहीं और तहसीलदार के विरोध में व्यापारियों द्वारा कराया गया शहर बंद शत प्रतिशत सफल रहा । तहसीलदार के विरोध में बंद का आव्हान चेंबर ऑफ कॉमर्स मनेंद्रगढ़/ कोरिया ने किया था। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यवसायी नितिन अग्रवाल व तहसीलदार के बीच वाद-विवाद हो गया और हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई जिससे माहौल गरमा गया। मौके पर उपस्थित पुलिस बल व्यवसायी को पकड़ कर कोतवाली थाना ले आया जहां पर तहसीलदार की रिपोर्ट पर व्यवसायी के खिलाफ मामला कायम कर व्यवसायी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। व्यवसाय के खिलाफ हुई इस कार्यवाही से व्यापारी आक्रोशित हो गए और तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलकर शनिवार को सड़क पर उतरकर बाजार बंद करवाया । व्यापारी सुबह से ही विवेकानंद चौक में काफी संख्या में एकत्र हो गए थे और शहर का भ्रमण करते हुए तहसील कार्यालय तक गए वहां से पुनः वापस आकर शहर को बंद कराया । व्यापारियों के इस बंद का समर्थन शहर के सभी व्यापारियों ने किया और अपने-अपने प्रतिष्ठान दिनभर के लिए बंद रखे । व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करे इसका विरोध नहीं है लेकिन अतिक्रमण हटाने का तरीका गलत है । प्रशासन की मनमानी व गुंडागर्दी व्यापारी बर्दाश्त नहीं करेंगे । व्यवसायी के खिलाफ की गई कार्रवाई की व्यापारी निंदा करते हैं।