पाली । ग्राम डूमरकछार गाजरनाला के पास ट्रेलर ने बाइक सवार युवक की टक्कर मार दिया। घटना में युवक की स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे डंगनियाखार बांकीमोंगरा निवासी दीपक लाल सोनी 25 वर्ष अपनी बाइक में सवार होकर मार्ग में गलत साइड से डंगनियाखार बांकीमोंगरा से पाली की ओर जा रहा था, तभी बिलासपुर से छड़ लोड कर तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रेलर ने उसे गाजरनाला के पास अपनी चपेट में ले लिया। यहां बताना होगा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार को ही तेज रफ्तार एक कार क्रमांक 11 बीएम 9451 ने बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
घटना में बाइक 100 मीटर तक घसीटते ले गया। बाद में राहगीरों की मदद से बाइक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पहुंचाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

घायल बाइक चालक की पहचान पटपरा निवासी सुरेश कुमार कंवर 40 वर्षीय के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि कार बिलासपुर से बैकुंठपुर जा रही थी। इसी बीच डूमरकछार ओवहरब्रिज से नीचे उतरते रफ्तार तेज होने की वजह से कार ने बाइक को टक्कर मारी।

Spread the love