बलरामपुर। विकासखंड बलरामपुर एवं पस्ता थाना अंतर्गत ग्राम पुटसु में बस्ती किनारे जंगल में बने बांध में डूबने से मां-बेटी की मौत हो गई। पहले बांध में बेटी के डूब रही थी, उसे बचाने के लिए मां भी बांध में कूद गई और दोनों जलमग्न हो गईं। सूचना पर पस्ता थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गुरुवार को शाम 5 बजे के करीब नगर सेना के गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सरिता यादव पिता मोहन यादव 18 वर्ष गांव में बस्ती के किनारे जंगल में बने बांध में गिर गई, जिसे बचाने के लिए उसकी मां उर्मिला 42 वर्ष कूद गई, लेकिन दोनों की जान नहीं बच पाई। घटना गुरुवार को लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी विमलेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद नगर सेना के गोताखोरों ने शाम 5 बजे के करीब मां-बेटी के शव को निकाला।