जरही। चूल्हा में जल रहे लकड़ी एवं हाथ-मुक्का से मारपीट करके हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम डुबी बड़कापारा निवासी भगवान दास सांडिल्य ने 28 नवम्बर को चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 27 नवम्बर की शाम को मुर्गा का सब्जी नहीं बनाने की बात से नाराज होकर हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह चूल्हा में जल रहे लकड़ी एवं हाथ-मुक्का से अपनी पत्नी पूनम टेकाम के साथ मारपीट किया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रिपोर्ट पर मर्ग कायमी उपरान्त पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। सूचना पर चौकी खड़गवां पुलिस, एसडीओपी प्रतापपुर और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में हत्यारोपी हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह पिता केंदाराम 48 वर्ष निवासी जगन्नाथपुर खपरापारा, चौकी खड़गवां को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी को पुलिस जप्त कर ली है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल व टीम सक्रिय रही।

Spread the love