अंबिकापुर। यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 129 वाहन चालकों से एक लाख 14 हजार 250 रुपये समन शुल्क वसूल किया है। कार्रवाई के दौरान अत्यधिक तीव्र गति से वाहन चलाने वाले 21 वाहन चालकों से 24 हजार रुपये, असंवैधानिक पार्किंग करने के मामले में 07 वाहन चालकों से 2100 रुपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाते पाए जाने पर 06 वाहन चालकों से 12 हजार रुपये, परमिट शर्तो का उल्लंघन करने के 02 मामलों में वाहन चालकों से 10 हजार रुपये, बिना सीट बेल्ट के चार पाहिया वाहन चलाते पाए जाने पर 10 वाहन चालक से 5000 रुपये व दीगर प्रकरणों में 12 वाहन चालकों से 29 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, उप निरीक्षक विजय कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव एवं यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।

Spread the love