सरगुजा । सरगुजा जिले के तेलाइधार में मंगलवार को धान की थ्रेसिंग के दौरान एक ग्रामीण युवक धान के साथ मशीन के अंदर घुस गया। जब तक थ्रेसर को बंद किया जाता, उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया और युवक की मौत हो गई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुटुकेला, तेलाइधार निवासी किसान मुकेश बैगा के खलिहान में मंगलवार को थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई की जा रही थी। दोपहर करीब दो बजे गांव का युवक महेश्वर उर्फ मजाना (40) नशे में धुत होकर वहां पहुंचा। उसने थ्रेसिंग कर रहे मजदूरों से कहा कि मैं बताता हूं, थ्रेसिंग कैसे की जाती है। महेश्वर उर्फ मजाना धान से लोड ट्रैक्टर की ट्रॉली पर चढ़ गया और मशीन से सटकर खड़ा हो गया।
उसने ट्रॉली से धान की फसल को मशीन में डाल रहा था। उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह धान की फसल सहित थ्रेसर मशीन के अंदर चला गया। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही थ्रेसर मशीन में महेश्वर पिस गया। मशीन बंद करते तक उसके शरीर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। घटना की सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शरीर थ्रेसर मशीन से बाहर निकाला गया।
थ्रेसर मशीन से बाहर निकालने के बाद मृतक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बुधवार सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस संबंध में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। घटना की वजह जानने पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। थ्रेसर मशीन तेलाईधार के पूर्व सरपंच नरेश कुजुर की बताई गई है, जिसे मिसाई करने के लिए किसान मुकेश किराए पर लेकर आया था।