दुकान के पास खड़े अन्य लोग भी घायल, कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
अंबिकापुर। शहर सहित जिले में इन दिनों लापरवाही पूर्वक वाहन चालन और रफ्तार के आगे कईयों की जान जा चुकी है। पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने लगातार सक्रियता दिखाई जा रही है, इसके बाद भी ऐसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, जिसमें असमय लोगों को मौत का वरण करना पड़ रहा है। मंगलवार की दुपहरी में पुन: ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें स्कार्पियो सवार ने अंबिकापुर-बनारस मार्ग में होटल बंधन इन के सामने अनियंत्रित रफ्तार मेें कुछ ऐसा कहर ढाया, जिसमें एक वृद्ध की जान चली गई, अन्य दो-तीन लोग घायल हो गए। स्कार्पियो सवार सड़क किनारे जाली में रखे 30 मुर्गियों को भी रौंद दिया। दो मोटरसाइकिल और एक मोपेड को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, यही नहीं लोहे की सीढ़ी को तोड़ते स्कार्पियो वाहन पलट गई। दुर्घटना का यह मंजर लोग खुली आंखों से देखकर अवाक रह गए। चौतरफा भागमभाग की स्थिति बन गई। स्कार्पियो का टायर फट गया और बैलून खुलने से चालक की जान बच गई। अनियंत्रित स्कार्पियो वाहन से दुर्घटना का खौफनाक मंजर दिखाने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। स्कार्पियो वाहन के पलटने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर गांधीनगर पुलिस व डॉयल 112 की टीम पहुंची। डायल 112 से ही वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके पूर्व भी एक स्कार्पियो वाहन के चालक द्वारा खौफनाक तरीके से वाहन चलाते हुए कई वाहनों को चपेट में लेने का मामला सामने आया था। ऐसी और भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बहरहाल गांधीनगर थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है और अग्रिम विवेचना कार्रवाई कर रही है।
फेरी लगाकर सामान बेचता था मृतक
गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि मायापुर निवासी बुजुर्ग विजय गुप्ता फेरी लगाकर दुकानों में सामान बेचकर अपना व परिवार का जीवकोपार्जन करता था। मंगलवार को वह दुकानों में सामान बेचने के लिए अपने मोपेड से सामान बेचने के लिए निकला था। एक दुकान में सामने देने के बाद वह खड़ा था, इसी दौरान स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 सीजेड 9994 का चालक दोपहर लगभग 12 से 12.30 बजे के बीच भटगांव की ओर से आ रहा था। होटल बंधन इन के सामने स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गई और विजय चिकन शॉप का बोर्ड तोड़ते हुए वहां पास खड़े तीन वाहनों को रौंदते हुए आगे बढ़ी। लापरवाह चालक ने किराना दुकान के सामने खड़े तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, इसके बाद वाहन लोहे की सीढ़ी को तोड़ते हुए वाहन पलट गई। हादसे में अपाचे, स्पलेंडर एवं मोपेड वाहन के परखच्चे उड़ गए, स्कॉर्पियो वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो वाहन के दोनों टायर फट गए। डॉयल 112 सेे बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Spread the love