बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में दिपावली की रात हुए गौतम दास हत्याकांड के मामले में अब एक नया मोड आ गया है। मृतक की बहन उत्तर प्रदेश के मेरठ से यहां आकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर अपने भाई की हत्या में परिवार के ही कुछ नजदीकियों के शामिल होने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। सुरजपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में प्रार्थिया अष्टमी दास उर्फ सुनीता ने उल्लेख किया है कि उसके भाई गौतम दास पिता स्व गोविन्द दास 40 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत रविंद्रनगर की हत्या दिपावली की रात हुई थी। जिसकी सूचना दूसरे दिन सुबह रंजित सोम ने फोन पर दिया था। प्रार्थिया मेरठ में रहती है। वहां से रविवार की रात्रि में यहां आकर भयवश अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन के पास ढाबा में ही रूक गई है। प्रार्थिया को गांव में जाने से जान का डर लग रहा है। प्रार्थिया एक वर्ष पूर्व गांव में आई थी, जो अपने भाई के पास की यहीं रहकर अपने पिता की संपत्ति पर खेती बाड़ी करके जीवनयापन करना चाहती थी। जिस पर गांव के ही एक रिश्तेदार सुख मालाकार द्वारा कथित रूप से प्रार्थिया के साथ मारपीट कर मुंह दांत तोड़ दिया गया था। साथ ही प्रार्थिया को यहां से चले जाने की धमकी दी गई थी। तब प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रही थी, जिस पर उसको रास्ते में रोक कर मारपीट किया गया। प्रार्थीया अपनी जान बचाकर किसी तरह यहां से वापस मेरठ चली गई। प्रार्थिया द्वारा ज्ञापन में उल्लेख कर आरोप लगाया गया है कि उसके भाई गौतम दास को भी सुख मालाकार द्वारा बहुत मारा गया है। प्रार्थिया का यह भी आरोप है कि सुख मालाकार द्वारा उसकी मां को भी जलाकर मार डाला गया था, जिसमें जयनगर पुलिस द्वारा जांच की गई थी किंतु उसके डर से गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं बोला व अपने रसूख के कारण बच गया था। प्रार्थिया द्वारा अपने पिता की संपत्ति को भी किसी अन्य व्यक्ति को ढ़ाई एकड़ भूमि विक्रय कर दिए जाने का भी उल्लेख किया गया है और उसने भी अन्य किसी को बेच दिया है। ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि जो संपत्ति बची थी उस पर ईंट की दीवार बनाकर घेरा कर दिया गया है। प्रार्थिया द्वारा ज्ञापन में बताया है कि सुख मालाकार और उसका भांजा दोनों मिलकर गौतम दास की हत्या किए हैं और पुलिस केवल उसके भांजे को ही दोषी बनाई है। प्रार्थिया द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग गई है।

Spread the love