अंबिकापुर। सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भि_ीकला का रविशंकर पिता सहदेव 25 वर्ष, तीन नवम्बर की रात को मोटरसाइकिल से करमा देखने के लिए अकेले गुमगरा जाने के लिए निकला था। इसी दौरान मेंड्राकला में मुख्य मार्ग में कार क्रमांक सीजी 22 एक्स 4607 का चालक टक्कर मार दिया। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डॉयल 112 की टीम पहुंची और घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में रायगढ़ जिला के कापू थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरपोड़ी निवासी दो लोगों की मौत हो गई। मृतक गोपाल चक्रधारी पिता स्व. सुरेशचन्द्र चक्रधारी 21 वर्ष अपने दोस्त अन्थ्रेश के साथ मोटरसाइकिल में घूमने के लिए 3 नवम्बर को मैनपाट आया था। दूसरे बाइक में उसके अन्य साथी आए थे। दोपहर लगभग एक-डेढ़ बजे के बीच रोपाखार रोड में अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क के किनारे स्थित यूकेलिप्टस पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में घायलों को दूसरे बाइक में सवार विनीत और आकाश मिंज अस्पताल पहुंचाए, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने अन्थ्रेश को मृत घोषित कर दिया। गोपाल की मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के मौसेरे भाई आकाश ने बड़े भाई रविशंकर को दी थी। स्वजन पहुंचे तो गोपाल के मौत होने की जानकारी मिली। एक अन्य घटना में सूरजपुर जिला के रमकोला थाना अंतर्गत ग्राम टमकी निवासी जिलोसन चेरवा पिता दशरथ चेरवा 22 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृतक 2 नवम्बर की रात को लगभग 11 बजे बाइक से ग्राम पकनी गया था। गांव के ही चैक में अनियंत्रित होकर गिर गया। भैयाथान और सूरजपुर अस्पताल से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर स्वजन पहुंचे, यहां देर रात 9 बजे उसकी मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।