पार्षद के घर में तोड़फोड़, मारपीट करने वाले 3 बदमाशों का पुलिस निकाली जुलूस
अंबिकापुर। शहर के चांदनी चौक में रविवार की रात पार्षद सतीश बारी के घर में दो दर्जन से अधिक चेहरे पर नकाब डाले युवकों ने हथियार, लाठी-डंडे से हमला कर दिया। आरोपियों ने पार्षद के घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के सामने आने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित अन्य कोतवाली थाना पहुंचे और लचर कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में लिया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके इनका जुलूस निकाला। रास्ते भर ये अपराधी गुण्डागर्दी नहीं करेंगे, पुलिस हमारी बाप है का जाप करते नजर आए। अपराधियों का मनोबल तोड़ने पुलिस ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी सराहना की जा रही है। पुलिस ने इनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा, दरवाजे का टूटा पल्ला, खिड़की का टूटा कांच बरामद किया है। फरार अन्य आरोपियों के तलाश में पुलिस लगी है।
शहर के चांदनी चौक निवासी युवा कांग्रेस नेता व पार्षद सतीश कुमार बारी 32 वर्ष ने 03 नवम्बर को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि देर शाम मायापुर निवासी गणेश उर्फ गोलू स्विफ्ट डिजायर कार से आया और शराब पीने के लिए जबरन पैसे की मांग करने लगा। पैसा देने से मना करने पर गणेश उ$र्फ गोलू गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की, मारपीट करने लगा। झगड़ा, विवाद को देखकर मोहल्ले के अन्य लोग पहुंचे और गणेश उर्फ गोलू को किनारे कर दिए। इस घटना के बाद जब वह मामले की रिपोर्ट करने थाना आया था, उसी दौरान पार्षद सतीश बारी को बहन फोन करके बताई कि गणेश कई लड़कों के साथ घर के पास आया है, वे लोग लाठी, डण्डा पकड़े हंै। इनके द्वारा घर को आग लगा देने की बात कहकर गाली-गलौज किया जा रहा है और खिड़की, दरवाजा को ईंट, डण्डा से मारकर तोड़फोड़ कर रहे हंै। जब वह घर आया तो उसके घर के दरवाजा का एक पल्ला क्षतिग्रस्त हो गया था, खिड़की के पल्ला का कांच टूटा था। घर का सामान अस्त-व्यस्त था। गणेश उर्फ गोलू के भाई ने पार्षद को फोन पर जान से मारने का धमकी भी दी थी, जिस पर धारा 191(2), 191(3), 191(1), 296, 351(3), 115(2), 324 (2) बीएनएस का अपराध पुलिस ने पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने अग्रिम जांच दौरान घटनास्थल का निरीक्षण करके पार्षद सतीश बारी के द्वारा आरोपियों के द्वारा घटना के बाद फेंके गए डण्डा को जप्त किया। वहीं खिड़की का कांच, एवं दरवाजे के टूटे पल्ला को भी जप्त किया है।
इन आरोपियों को पुलिस की गिरफ्तार
घटनास्थल के सीसीटीव्ही का फुटेज अवलोकन पर पुलिस ने तीन आरोपियों को पहचाना और गणेश कोरवा उर्फ गोलु पिता अनिल कोरवा 26 वर्ष निवासी मायापुर, रितेश पाण्डेय पिता मिथलेश पाण्डेय 28 वर्ष निवासी मायापुर शास्त्री ऑटोमोबाइल के पास व प्रभु साहु पिता विजय साहु 26 वर्ष निवासी विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के पास अंबिकापुर को हिरासत में लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों के तलाश में पुलिस लगी है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक वंश नारायण शर्मा, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, छत्रपाल सिंह व अमित सिंह, आरक्षक चंचलेश सोनवानी सहित थाना कोतवाली के अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
अपराधियों का खौफ खत्म हो रहा
घटना को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शहर की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में लिया और कहा है कि अपराधियों का खौफ खत्म होता जा रहा है। पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण अपराध बढ़ रहे हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित स्थानीय लोगों ने आए दिन बेखौफ हो रही अपराधों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।