अंबिकापुर। दिवाली की रात शहर के देवीगंज रोड में स्कूटी सवार युवकों से विवाद के बाद दो गुटों में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट के दौरान कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान मुख्य मार्ग में काफी देर तक तक गहमागहमी की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी ने मचे बवाल के बीच काफी देर तक अकेले ही मोर्चा संभाला। पुलिस बल के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत कराया। घटना की रिपोर्ट एक पक्ष की ओर से थाने में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जानकारी के मुताबिक देवीगंज रोड में महाराजा गली के पास घर के सामने एक परिवार के कुछ सदस्य दिवाली की रात करीब 11 बजे पटाखा फोड़ रहे थे। इस बीच वहां से स्कूटी सवार साश्वत रघुवंशी 22 वर्ष अपने दोस्त कमल को छोड़ने के लिए महराजा गली की ओर जा रहा था। देवीगंज रोड में लाइट गैलरी के पास टाइगर बम इनकी स्कूटी के पास गिरा, इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है इसके बाद मामला गरमाया और दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिससे दिवाली की खुशियों पर ग्रहण लग गया। घटना की रिपोर्ट साश्वत ने कोतवाली थाना में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने सोमू गुप्ता, आर्यन गुप्ता, प्रतीक, अमन गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता व सौरभ गुप्ता के विरूद्ध धारा 191 (2), 296, 351 (3), 115 (2) बीएनएस का मामला दर्ज किया है। प्रार्थी ने पुलिस को मारपीट के दौरान सोने का चैन गिरने की जानकारी भी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Spread the love