रामानुजनगर।नगर के प्रेमनगर मार्ग में सड़क किनारे बनी नाली नगरवासियों के लिए मुसीबत का शबब बना हुआ है। ददउ कालोनी के रहवासियों का पुरा मलबा आकर मेन रोड में बहने लगा था,जिसे लेकर लोग काफी परेशान थे।अब नाली की सफाई के लिए शुरू किए गए कार्य को अधूरा छोड़ दिए जाने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो गई है। दरअसल योजनबद्ध तरीके से नालियों का निर्माण उस समय नहीं करवाया गया था नाली का लेवल अप-डाउन होने के कारण नालियों से कभी पानी निकासी नहीं हो पाया और धीरे धीरे नालियां पूरी तरह जाम हो गई। एक बार भी नालियों की सफाई नहीं होने से जब कालोनी का मलबा मुख्य मार्ग के उपर से बहने लगा तो लोक निर्माण विभाग द्वारा नालियों की सफाई का कार्य शुरू तो किया गया मगर आधा अधुरा कार्य छोड़कर चले जाने से अब पूरे नगरवासियों की परेशानी बढ़ गई है।नाली सफाई का काम अधूरा छोड़ दिए जाने से लोगों में अधिकारियों प्रति गहरा रोस देखा जा रहा है। असल में रामानुजनगर ब्लाक मुख्यालय है जहां एसडीएम सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी रहते हैं। दुर्भाग्य यह है कि आजादी के बाद से पांच साल छोड़कर इसी ब्लाक से कांग्रेस भाजपा दोनों ही पार्टियों के विधायक सांसद और मंत्री बनते रहे हैं किन्तु यह ब्लाक मुख्यालय होते हुए भी एक ग्राम पंचायत मात्र है और पंचायत का राजकाज भी जब से पंचायती राज लागू हुआ है तब से सरपंच पद पर एक ही परिवार का कब्जा है। लिहाजा नगर को स्वच्छ सुंदर सुव्यवस्थित तथा नागरिकों की सुविधा के अनुरूप कोई काम नहीं हो सका है। इसके लिए जितने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व अधिकारी हैं उतने ही जिम्मेदार यहां के नागरिक भी हैं।