बस बरामद कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
अंबिकापुर। बस चोरी करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने चंद घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई बस को बरामद किया है। आरोपी पूर्व में शमीम बस में खलासी का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक 31 अक्टूबर की शाम को शमीम बस क्रमांक सीजी 15 एबी 1155 को चालक कुनकुरी से वापस आने के बाद राजधानी पेट्रोल पम्प के सामने खरसिया नाका में खड़ा किया था। एक नवम्बर को सुबह बस का चालक व कंडेक्टर मौके पर पहुंचे, तो बस नहीं थी। इसकी सूचना वह बस संचालक जावेद आलम निवासी खरसिया नाका को दिया। अपने स्तर पर बस का पता लगाने की कोशिश में विफल होने पर उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने बस चोरी के मामले में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना में लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करके आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। बस का पता लगाने के लिए तैनात किए गए मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उक्त बस को रायगढ़ रोड की ओर अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए रायगढ़ रोड में तलाश शुरू की और एनएच 43 चिरंगा मोड़ के पास खड़ी चोरी की गई बस को कब्जे में लिया। बस में संदेही सुखनन्दन खाखा पिता जगमोहन 20 वर्ष निवासी पोकसरी चिपरकाया, थाना बतौली मिला, पूछताछ करने पर वह बस को चोरी करके लाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी पूर्व में शमीम बस में खलासी का काम करता था, उसे मालुम था कि बस का चाभी कहां रखते हैं। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक लालभुवन सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा शामिल रहे।