अंबिकापुर। खुद को सरिया के कारोबार का दलाल बताने वाले ने छड़ दुकान के संचालक को 50 हजार रुपये की चपत लगा दी। देवेश्वर कॉलोनी, अग्रसेन चौक निवासी आकाश गोयल ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है।
भगवानपुर में चंद्रा स्टील के नाम से सरिया दुकान का संचालन करने वाले आकाश गोयल पिता रामअवतार गोयल ने पुलिस को बताया है कि उसके पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय सरिया के दलाल के रूप में दिया और कहा कि आपको सरिया की आवश्यकता है तो वह रायपुर स्थित फैक्ट्री से सरिया लोड करवा देगा। उसने कहा कि सरिया लोड करवाने के लिए वे स्वयं की गाड़ी भेज सकते हैं। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रायपुर सिलतरा के मारूति सायरो सरिया फैक्ट्री में भेज दिया, जिसमें 30 टन सरिया लोड कथित दलाल ने करवा दिया। इसके बाद उसने एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये डालने के लिए क्यूआर कोड भेजा, उन्होंने अपने बैंक खाता से रुपये भेज दिया। रुपये भेजने के बाद उक्त व्यक्ति अपना मोबाइल बंद कर दिया। इधर सरिया का भुगतान नहीं हुआ है कहकर मारूति सायरो सरिया फैक्ट्री के प्रबंधन ने सरिया लोड गाड़ी को रोक दिया। बाद में पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर के धारक ने क्यूआर कोड भेजकर अपने खाते में 50 हजार रुपये डलवाया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love