भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में अभी भी टाटा मोटर्स का दबदबा बरकरार है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी अकेले टाटा मोटर्स की है। हालांकि, बीते महीने हुई इस सेगमेंट की बिक्री ने सबको चौंका दिया है। इंडिया टुडे मैच छपी एक खबर के अनुसार, बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में लेटेस्ट लॉन्च हुई एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने ऐलान किया है कि बीते महीने कंपनी ने कुल 3,116 यूनिट एमजी विंडसर EV की बिक्री की है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के लिए एमजी विंडसर EV कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। आइए जानते हैं एमजी विंडसर EV के फीचर्स, पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।
300 किमी से ज्यादा का मिलेगा रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी विंडसर EV को पावर देने के लिए 38kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 136bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि एमजी विंडसर EV 4 ड्राइविंग मोड्स (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) में आती है। जबकि ARAI के अनुसार, एमजी विंडसर EV सिंगल चार्ज पर 332 किमी ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत जबकि 13.50 लाख रुपये की नार्मल एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
घर बैठे तुरंत पाएं ₹10 लाख तक का लोन!
मोबाइल नंबर एंटर करेंऑफर चेक करें
धांसू फीचर्स से लैस है इलेक्ट्रिक कार
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एमजी विंडसर EV में ग्राहकों को 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के अलावा मल्टीप्ल एयरबैग का ऑप्शन भी दिया गया है।