0 शहर के 4 जगहों पर डेढ एकड़ सरकारी भूमि के  अतिक्रमण को किया गया जमीदोज

0 दलबल के साथ 8 जेसीबी व 1 पोकलेन मशीन लेकर पहुँची प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई

सूरजपुर। दोहरे हत्याकांड मामले में जिला प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप साहू व उसके परिजनों के नगर के अलग अलग जगहों पर करीब डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन पर बने  गोदाम व घर को जमीदोंज कर दिया है। इसके साथ ही चार अन्य लोगो के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। सोमवार तड़के करीब 5 बजे से प्रारंभ हुई बुलडोजर की यह कार्रवाई पूरे दिन चलती रही जिसका नजारा लेने लोगो का मजमा भी लगा रहा। 13 अक्टूबर को जिलाबदर बदमाश कुलदीप साहू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल कर पहले जहां एक आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर गर्म तेल डाल दिया तो वहीं प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी थी। जिसकी जानकारी लगते ही समूचे शहर में रोष फैल गया और जमकर हंगमा हुआ। कई दिन तक शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। कानून व्यवस्था कायम करने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। लोग आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई के साथ आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते रहे है।इधर नगर पालिका ने आरोपी कुलदीप साहू, उसके चाचा संजय साहू के अवैध रूप से बने मकान गोदाम में नोटिस चस्पा कर गोदाम व मकान खाली करने को कहा था।अब तक मकान गोदाम खाली न होने पर सोमवार की सुबह सुबह राजस्व अमला पूरी तैयारी जिसमे 8 जेसीबी एक पोकलेन मशीन व पुलिस फोर्स के साथ पहले शहर के पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित कुलदीप के गोदाम पर पहुँचा जहाँ उसके गोदाम को गिराने की कार्रवाई की गई। यहाँ पर गोदाम के साथ मकान को गिराया गया। बताया गया है कि यहां  करीब 25 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।गोदाम में अवैध कबाड़ रखे हुए थे। जिसे जप्त कर लिया गया है।इसके अतिरिक्त नगर के मानपुर व रिंगरोड पर अतिक्रमण कर बनाये गए गोदामो को भी जमीदोंज कर दिया गया है।पुराना बाजारपारा में तकरीबन 25 डिसमिल का अवैध बाउंड्री वॉल निर्माण किया गया है जहां कबाड़ रखने के लिए गोदाम भी बनाए गए हैं। इसी तरह मानपुर वार्ड क्रमांक 14 में 43 डिसमिल जमीन है जहां कई कमरे और चारदीवारी के साथ गोदाम तैयार किया गया है। यह सभी अवैध बताया गया है। तोड़फोड़ की यह कार्रवाई समोवार को समूचे दिन चलती रही।

00 चार अन्य अतिक्रमण पर भी की गई कार्रवाई……

इस कारवाई के दौरान सर्किट हाउस के पास चार अन्य लोगो के अतिक्रमण पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।जिसमे स्वास्थ्य विभाग का एक चर्चित कर्मचारी है जिसके द्वारा 15 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया था।आज करीब दो एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

00 यहां भी होगी कार्रवाई….

कब्रिस्तान मोहल्ले में भी कुलदीप साहू के परिजन द्वारा अतिक्रमण कर गोदाम व मकान बनाया गया है। जिस पर  वन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। बताया गया है वन विभाग ने नोटिस तामिल कर दिया है।एक दो दिन के अंदर वन विभाग भी बुलडोजर लेकर पहुँचने को तैयार है।

00 ये अधिकारी कर्मचारी रहे सक्रिय….

कार्रवाई के लिए सूरजपुर के एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, रामानुजनगर एसडीएम अजय मोरियम, भैयाथान एसडीएम सागर सिंह के अलावा लटोरी, सूरजपुर, भैयाथान भटगांव और रामानुजनगर के तहसीलदारों के साथ 50 पटवारी 10 आरआई की ड्यूटी लगाई गई थी।

इसके अलावा एडिशनल एसपी संतोष महतो भी पुलिस अमले के साथ अवैध कब्जा निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान सक्रिय रहे।

Spread the love